नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार श्री गांधी मंगलवार शाम सवा पांच बजे वाई पूरन कुमार के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों श्री कुमार ने आत्महत्या कर ली थी और अपने आत्महत्या नोट में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनके लिए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल तथा अन्य तरह से प्रताड़ित किए जाने को आत्महत्या करने का कारण बताया था। इस मामले में हरियाणा के करीब 15 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इससे पहले कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने श्री कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार को पत्र लिखकर अपनी सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित