नयी दिल्ली , अक्टूबर 11 -- बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव रविवार को यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राजद नेता सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और श्री गांधी से मुलाकात कर बिहार विधानसभा में महागठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोमवार तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा किये जाने की संभावना है। सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को ही श्री गांधी और श्री तेजस्वी यादव के बीच बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

कांग्रेस पहले चरण के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की सूची पहले ही तैयार करके बैठी लेकिन उसने शुक्रवार और आज हुई बैठक में दस और नामों को अंतिम रूप दिया है। दूसरे चरण के मतदान के लिए भी करीब 14 उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित