पुणे , दिसंबर 11 -- महाराष्ट्र में पुणे की एक अदालत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर का कथित अपमान करने के मामले में 16 दिसंबर को अगली सुनवाई करेगी।
न्यायाधीश अमोल शिंदे ने मामले की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर ने दो पेन ड्राइव जमा कीं, जिसमें दावा किया गया कि उनमें राहुल गांधी के लंदन में दिए गए कथित अपमानजनक भाषण की ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं। शिकायतकर्ता ने अदालत से इन रिकॉर्डिंग को चलाने और जांचने का अनुरोध किया , हालांकि श्री राहुल गांधी के वकील, एडवोकेट मिलिंद पवार ने सुनवाई के इस चरण में पेन ड्राइव जमा करने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने पहले अदालत में एक सीडी जमा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उसमें वही भाषण है, लेकिन वह खाली पाई गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित