अजमेर , अक्टूबर 28 -- केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और अजमेर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद भागीरथ चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं।

श्री चौधरी राजस्थान में अजमेर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में आयोजित 'यूनिटी मार्च' के आयोजन और अजमेर में इस मौके पर होने वाली पदयात्रा को लेकर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और श्री गांधी को लेकर पूछे गये सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि देश को विकास की ओर प्रधानमंत्री लेकर जा रहे हैं और श्री गांधी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं।

श्री चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए भाजपा राज को रामज बताया। यूनिटी मार्च के आयोजन के बारे में उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा 16 नवंबर को आयोजित होगी और इसमें भाजपा के सभी अग्रिम संगठनों और अन्य देश भक्त संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस मौके पर राजस्थान देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना सहित स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित