नयी दिल्ली , अक्टूबर 29 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में आत्महत्या करने वाली महिला डॉक्टर के परिजनों से बुधवार सुबह फोन पर बातचीत कर न्याय की लड़ाई में उन्हें सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

पार्टी सूत्रों के अनुसार महिला डॉक्टर के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए श्री गांधी से इस मामले की जांच के लिए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया । परिजनों ने श्री गांधी से कहा कि इस मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित