नयी दिल्ली , जनवरी 25 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का मुद्दा फिर उठाते हुए कहा है कि इससे बच्चों और बुजुर्गों पर बुरा असर पड़ रहा है और दिहाड़ी मजदूरों का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है।

श्री गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वायु प्रदूषण की भारी कीमत हम चुका रहे हैं - हमारे स्वास्थ्य और हमारी अर्थव्यवस्था दोनों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। करोड़ों आम भारतीय हर दिन इस बोझ को झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस समस्या का सबसे ज्यादा खामियाजा हमारे बुजुर्गों और बच्चों को झेलना पड़ रहा है। उनका कहना था कि इस संकट से सबसे ज़्यादा नुकसान बच्चों और बुजुर्गों को हो रहा है। विशेषकर निर्माण श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस संकट को अगली सर्दी तक भुलाया नहीं जा सकता। बदलाव की दिशा में पहला कदम है अपनी आवाज़ उठाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित