बेगूसराय , नवंबर 02 -- बिहार के बेगूसराय में रविवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद तालाब में उतर गए और स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ कर उनका उत्साह बढ़ाया।

श्री गांधी ने इससे पूर्व बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित किया।सभा के बाद श्री गांधी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी,कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और बेगूसराय से कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण के साथ लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करके पास के एक तालाब तक पहुँचे, जहाँ सुबह से ही तैयारियाँ चल रही थीं।जब राहुल गांधी वहां पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उन्हें पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

श्री गांधी, श्री सहनी और कन्हैया के साथ एक नाव में चढ़ गए और तुरंत बाद बिना किसी हिचकिचाहट के पानी में कूद गए। स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर उन्होंने जाल खींचने और मछलियाँ पकड़ने में मदद की। राहुल गांधी का यह रूप देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें तालाब में उतरकर जाल डालते और मछलियां पकड़ते देखा। राहुल गांधी को अपने बीच पाकर वहां के लोग काफी उत्साहित नजर आए।बाद में श्री गांधी ने ग्रामीणों द्वारा तैयार किए गए स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चखा और उनके साथ भोजन भी किया।

श्री गांधी ने अपनी इस यात्रा का वीडियो शेयर करते हुये सोशल मीडिया पर लिखा, "बेगूसराय, में आज वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ वहां के मछुआरा समुदाय से मिलकर बहुत अच्छा लगा।"उन्होंने कहा कि उनका काम जितना दिलचस्प है, उससे जुड़ी उनकी समस्याएं और संघर्ष उतने ही गंभीर हैं लेकिन हर परिस्थिति में उनकी मेहनत, जज़्बा और व्यवसाय की गहरी समझ प्रेरणादायक है।बिहार की नदियां, नहरें, तालाब और उनमें जीवन बसाते मछुआरे, प्रदेश की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं।

उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हर कदम पर वह उनके साथ खड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित