अयोध्या, सितम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर राहुल गांधी को भारत के संविधान पर भरोसा नहीं है तो वे इटली चले जाएं उनको शायद इटली का संविधान ज्यादा पसंद है।

महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने रामपथ स्थित एक होटल में पहुंचे श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संविधान पर जिस प्रकार से राहुल गांधी हमला करते रहते हैं, भारत में उन्हें रहने का अधिकार ही नहीं है। उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं पर संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित