पंचकूला , दिसंबर 11 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और चुनावी धांधली को लेकर उठाये जा रहे मुद्दों पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बयानों से यह साफ झलकता है कि आने वाले समय में उनका कोई 'दीपक जलता हुआ दिखाई नहीं देता।'गौरतलब है कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोपों को लेकर दिल्ली में बड़ी रैली की तैयारी कर रही है।
हरियाणा पुलिस द्वारा हाल ही में 72 लोगों की सुरक्षा वापस लिये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पुलिस को भली-भांति पता है कि किसे सुरक्षा की आवश्यकता है और किसे नहीं। सरकारी डॉक्टरों द्वारा हड़ताल समाप्त किये जाने पर मुख्यमंत्री ने उनका धन्यवाद किया और कहा कि सरकार उनकी मांगों और आवश्यकताओं के प्रति गंभीर है तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
श्री सैनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 24 दिसंबर को होने वाले पंचकूला दौरे से पहले तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे तथा कार्यक्रमों से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित