पटना/जयपुर , नवम्बर 05 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के हरियाणा प्रभारी डा सतीश पूनियां ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उनके हरियाणा में वोट चोरी के आरोपों को निरर्थक बताते हुए कहा है कि बिहार की जनता इन आरोपों का करारा जवाब देगी।

डा पूनियां ने बिहार के नवादा लोकसभा क्षेत्र के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान यह पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का दिल जीता है और जनधन से लेकर उज्ज्वला, पीएम किसान सम्मान निधि , सड़कों की योजना एवं बिजली से लेकर देश और बिहार को बदलने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी बिहार घूम रहे हैं, उन्होंने पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी चुनाव प्रचार किया, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस हार गई तो उनके पास कुछ बचा नहीं, इतनी बड़ी पार्टी को वह संभाल नहीं पाये, संगठन खड़ा नहीं किया, कांग्रेस के विचार को हरियाणा की जनता ने नकार दिया। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी का हरियाणा में वोट चोरी का आरोप निरर्थक है।

डा पूनियां ने कहा कि बेहतर होता कि कांग्रेस विचार के एजेंडे पर काम करती, वोट की राजनीति नहीं करती, जाति पंथ और मजहब की राजनीति नहीं करती, इसलिए श्री राहुल गांधी उस दुर्दशा को स्वीकार करें, गिरेबान में झांकें कि इस तरीके की निरर्थक बातें करके बिहार और हिंदुस्तान की जनता को मूर्ख नहीं बना सकते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित