संभल, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में संभल जिले की एक एमपी एमएलए अदालत में विवादित बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रिवीजन याचिका पर सुनवाई पूरी हो गयी है और इस पर अदालत सात नवंबर को अपना फैसला सुनायेगी।

हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने राहुल गांधी द्वारा 15 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान कि 'हमारी लड़ाई भाजपा या आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से है', से जनता की भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया और संभल के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की, कोई कार्रवाई न होने पर सिमरन गुप्ता ने 23 जनवरी को न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई।

श्री गांधी के अधिवक्ता सगीर सैफी ने बताया कि मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश(द्वितीय)आरती फौजदार के न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किया कि संशोधन याचिका विचारणीय नहीं है। न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद सात नवंबर को फैसले की तिथि निर्धारित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित