जयपुर , नवम्बर 05 -- राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए सेना विरोधी बयान और चुनाव आयोग पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब 55 वर्ष का युवा दिशाहीन होकर बिना सोचे-समझे अनर्गल बयान देने लगता है, तब उसकी कीमत राष्ट्र को चुकानी पड़ती है।
श्री राठौड़ ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी देशविरोधी टूलकिट के सहारे संविधान, न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सेना जैसे राष्ट्रीय संस्थानों को निशाना बनाते हैं। देश में अराजकता कैसे फैलाई जाए, लोगों में भ्रम कैसे पैदा किया जाए और लोकतंत्र एवं संविधान पर चोट कैसे की जाए। यही कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाए हैं, वे झूठे और निराधार हैं। इन आरोपों में न तो कोई तथ्य है और न ही कोई दम। अगर किसी को संदेह है, तो उसे न्यायपालिका का सहारा लेना चाहिए, लेकिन राहुल गांधी तथ्यहीन आरोपों के लिए पहले भी कई बार न्यायालय से फटकार खा चुके हैं।
श्री राठौड़ ने कहा कि वोटर लिस्ट में अगर कोई समस्या है, तो उसके संबंध में निर्वाचन आयोग को सुबूतों के साथ शिकायत करनी चाहिए, लेकिन जैसा कि वह पहले स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि उनका काम देश के लोकतंत्र को बचाना नहीं है, स्पष्ट है कि उनका काम देश के लोकतंत्र को तोड़ना है। इसके लिए वह निरंतर प्रयास करते रहते हैं। देश के लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए वह विदेशी ताकतों के साथ शामिल हैं। दो महीने विदेश में रहने के बाद लौटकर विदेशी धरती से लाये हुऐ ज्ञान का यहां इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले इस तरह के झूठे आरोप लगाना उनकी हार की हताशा को दर्शाता है। जब उन्हें पता है कि बिहार में कांग्रेस और महागठबंधन की करारी हार तय है, तभी वह विदेशी महिलाओं के नाम पर वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी जैसे राजनीतिक हथकंडे अपना रहे हैं।
श्री राठौड़ ने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया हो। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर ,हर बार उन्होंने हमारे सैनिकों के मनोबल को तोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अंग्रेजों की "फूट डालो और राज करो" की नीति पर चलते हुए जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि भारत के लोग राष्ट्रप्रथम के भाव से प्रेरित हैं।
राठौड़ ने कहा कि इस बार बिहार चुनाव के परिणाम राहुल गांधी को कड़ा संदेश देंगे। भारत की जनता ऐसे देशविरोधी बयानों का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित