सुलतानपुर , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की विशेष अदालत में मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान गवाह रामचंद्र दुबे से जिरह हुई। कोर्ट ने शेष जिरह के लिए अगली तारीख 6 जनवरी 2026 तय की है।
मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर 2018 में की गई कथित अभद्र टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने गवाह रामचंद्र दुबे से जिरह की। जिरह पूरी न होने के कारण कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी 2026 की तारीख निर्धारित की। इस दिन राहुल गांधी के अधिवक्ता गवाह रामचंद्र दुबे से शेष जिरह करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित