चंडीगढ़ , जनवरी 03 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कुरुक्षेत्र में जिला अध्यक्षों को दिए जा रहे प्रशिक्षण पर तंज कसते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक विषय है, लेकिन प्रशिक्षण वही दे सकता है जो स्वयं उस पर अमल करता हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार चुनाव हारती रही है, ऐसे में वह कांग्रेस को चुनाव हारने का ही प्रशिक्षण देंगे।

श्री अनिल विज ने आज पत्रकारों से बातचीत में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 1500 असामाजिक तत्वों को जेल भेजा जा चुका है और शेष के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई जारी है। उन्होंने हुड्डा से सवाल किया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कितने असामाजिक तत्वों को पकड़वाया।

मानेसर भूमि घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित अन्य लोगों पर आरोप तय होने पर श्री अनिल विज ने कहा, "जो करेगा, वही भरेगा।" उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ी सच्चाई सामने आ चुकी है, अब फैसला न्यायालय करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित