नयी दिल्ली , अक्टूबर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से प्रचार अभियान की तैयारियां तेज हो गयी हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने अपने स्टार प्रचारकों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के जनसभा कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में प्रचार के लिये उतर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर में दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
सूत्रों के अनुसार छठ के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार में प्रचार शुरू करेंगे और इसे देखते हुए दोनों नेताओं के चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं। महागठबंधन में संयुक्त रैलियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी की पहली चुनावी सभा छठ पर्व के बाद आयोजित की जाएगी। वह उत्तर बिहार के किसी बड़े जिले से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी की रणनीति के अनुसार श्री गांधी पहले चरण के चुनाव में ऐसे इलाकों में जनसभाएं करेंगे जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों की स्थिति मजबूत मानी जा रही है। इसके साथ ही वह मौजूदा कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में प्रचार करने भी उतरेंगे ।
उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों से श्री गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा की रैलियों और रोड शो से प्रचार अभियान में रफ्तार आएगी और जनता तक पार्टी का संदेश बेहतर तरीके से पहुँचेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित