पचमढ़ी (नर्मदापुरम) , नवंबर 08 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित पचमढ़ी के प्रवास पर आएंगे।

श्री गांधी यहां आयोजित संगठन सृजन के तहत जिला/शहर अध्यक्षों के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी उपस्थित रहेंगेे।

इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों समेत बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। शिविर में पार्टी के जिलाध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा और कार्यपद्धति से परिचित कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित