तिरुवनंतपुरम, सितंबर 29 -- कांग्रेस लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक निजी टेलीविजन चैनल पर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता की ओर से दी गई जान से मारने की धमकी के खिलाफ सोमवार को केरल में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
केरल प्रदेश कांग्रेस (केपीसीसी) के अध्यक्ष एवं विधायक सनी जोसेफ ने कहा कि राज्य भर की प्रखंड कांग्रेस समितियाँ आज शाम विरोध मार्च निकालेंगी और धमकी के लिए ज़िम्मेदार भाजपा प्रवक्ता के ख़िलाफ़ तुरंत आपराधिक मामला दर्ज करने और उसकी गिरफ़्तारी की माँग करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित