जयपुर , नवंबर 22 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोट चोरी को लेकर सामने लाए गए तथ्यों पर चुनाव आयोग अभी तक जवाब नहीं दे सका है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से 272 लोगों से श्री गांधी के विरोध में पत्र लिखवाकर चुनाव आयोग की वकालत करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

श्री गहलोत ने अपने बयान में कहा कि चोरी पकड़े जाने के कारण इस बार 272 सांसद के आंकड़े से दूर रही भाजपा ने 272 लोगों से श्री गांधी के विरोध में पत्र लिखवाकर चुनाव आयोग की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने 30-35 साल की सेवाएं ब्यूरोक्रेसी, ज्यूडिशियरी या सेना के साथ दी हैं, उनकी ओर से ऐसा पत्र दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा लगता है कि इन पर दबाव डालकर यह पत्र लिखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित