लखनऊ , नवंबर 5 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं, उन्हें बिहार चुनाव में हार का आभास हो गया है। इसलिए वे माहौल बनाने में जुट गए हैं।
श्री चौधरी ने यहां पत्रकारों से कहा, " अभी चुनाव में वोटिंग हुई नहीं लेकिन राहुल गांधी को बिहार में अपनी स्थिति का अंदाज़ा हो गया है। इसलिए वो अभी से माहौल बनाने में जुट गए हैं।"प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी हार से पहले ही वो चुनाव आयोग पर ठीकरा फोड़ने लगे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने पूरे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली लेकिन चुनाव में इसकी चर्चा उन्होंने कहीं नहीं की। अब जबकि मतदान होना है लेकिन उससे पहले ही माहौल बनाने में जुट गए हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रगीत "वंदे मातरम के 150 वर्ष" पूर्ण हुए हैं। भाजपा राष्ट्रगान को लेकर "राष्ट्रव्यापी महोत्सव"मनाएगी। श्री चौधरी ने कहा कि वंदे मातरम हमारे लिए मात्र एक गीत नहीं है। यह "राष्ट्रगीत हमारे लिए राष्ट्रवाद, एकता और राष्ट्रभावना का प्रतीक है। स्वदेशी आंदोलन का प्रबल नारा और स्वदेशी आंदोलन का प्रणेता रहा है वन्देमातरम राष्ट्रगीत।
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर 'वोट चोरी' को लेकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर एक प्रेजेंटेशन दिया। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 'एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है।
राहुल ने कहा है कि हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा।पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और भाजपा को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं।पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में वह हार गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित