नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार में मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन उम्मीदवों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन रैलियों में श्री गांधी के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा महा गठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री गांधी का विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार का में यह पहला दौरा है। श्री गांधी इस दौरान सकरा सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवार की सभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कांग्रेस नेता ने बिहार में कुछ माह पहले 16 दिनों तक वोटर अधिकार के लिए 1300 किमी की यात्रा की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित