पूर्णिया , नवंबर 06 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पूर्णिया जिले के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं को '21वीं सदी का नशा दे दिया है।'राहुल गांधी ने कहा कि, 'हम चाहते हैं कि बिहार के युवाओं की जेब में पैसा आये, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी उन्हें रील बनाने में उलझा रहे हैं। रील से जो कमाई होती है वह आपकी जेब में नहीं जाती, बल्कि जिओ, अडानी और अंबानी की जेब में जाती है।' उन्होंने सोशल मीडिया की लत को नई पीढ़ी के लिये खतरनाक बताते हुये कहा कि, 'रील, फेसबुक और इंस्टाग्राम 21वीं सदी का नशा हैं। जो काम पहले शराब और ड्रग्स से होता था, वही आज इनसे हो रहा है।'कांग्रेस नेता ने सभा में उपस्थित युवाओं से सवाल किया कि, 'आप रोजगार चाहते हैं या फेसबुक और इंस्टाग्राम?'राहुल गांधी ने भाजपा पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुये कहा कि, 'भाजपा ने हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और लोकसभा के चुनाव की चोरी की है। अब वे बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि, महागठबंधन के लाखों वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं। युवाओं से अपील की कि वे संविधान की रक्षा के लिए भाजपा की इन कोशिशों को नाकाम करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित