पटना, अक्टूबर 27 -- कांग्रेस के तीन प्रमुख नेताओं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिख कर सभी छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दी हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है,सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित करे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा है, "प्रकृति के महत्त्व व भक्ति को समर्पित, श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के मूल्यों पर बल देने वाले व शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।"उन्होंने लिखा है," हमारी महान सभ्यता अस्त होते और उदित होते सूर्य - दोनों को समान श्रद्धा और सम्मान देती है, जो यह दर्शाता है कि प्रकृति का हमारे भारतीय जीवन में कितना गहरा और व्यापक स्थान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित