नयी दिल्ली , दिसंबर 25 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

श्री गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए कहा, "मैरी क्रिसमस, सभी को। यह पर्व आपके जीवन में खुशी, समृद्धि और प्रेम तथा सहानुभूति लेकर आए।" वीडियो में उन्होंने लोगों को नये साल 2026 की भी शुभकामनाएं दीं और कहा, "आपका साल शानदार रहे। सभी को ढेर सारा प्यार।"कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पवित्र त्योहार लोगों को प्रेम, सहानुभूति, क्षमा, शांति और एकता जैसे शाश्वत मूल्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।

श्री खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा, "क्रिसमस के इस हर्षोल्लासपूर्ण अवसर पर मैं सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। यह पवित्र त्योहार, यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक, हमें प्रेम, सहानुभूति, क्षमा, शांति और एकता जैसे शाश्वत मूल्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।"कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद व्यक्त की कि यह पर्व समाज में सहानुभूति और शांति की भावना को मजबूत करेगा और सभी के जीवन में नयी उम्मीद ,खुशीऔर समृद्धि लाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट के माध्यम से देश भर के लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। पार्टी ने कहा, "यह त्योहार हर घर में शांति, बेहतर स्वास्थ्य और स्थायी खुशी लेकर आए। प्रेम और एकता हमें एक उज्जवल और सहानुभूतिपूर्ण भविष्य की ओर मिलकर ले जाए। कांग्रेस परिवार सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देता है।"उन्होंने कहा कि क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार दुनिया भर में मनाया जाता है और सांस्कृतिक तथा धार्मिक सीमाओं को पार करता है। यह उम्मीद, शांति, क्षमा और प्रेम का सार्वभौमिक संदेश देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित