भिण्ड , दिसंबर 1 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के डांग गांव में बीती रात रास्ता देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना गोहद चौराहा के टीआई मनीष धाकड़ ने बताया कि गांव में एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान मुख्य सड़क के पास वाहन खड़ा करने को लेकर गौरव गुर्जर और जेपी कांकर के बीच कहा-सुनी हो गई। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट की स्थिति बन गई। इसी दौरान आरोपियों की ओर से चलाई गई गोली सीधे गौरव को लगी।
गोली लगते ही गौरव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे ग्वालियर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। गौरव के घर में शादी थी, जिसे परिजनों ने जल्दबाजी में रस्में पूरी कर विदाई कराई। सोमवार सुबह जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस ने मृतक परिजन की शिकायत पर जेपी कांकर सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित