बारां , जनवरी 10 -- राजस्थान में बारां जिला मुख्यालय पर राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में रविवार को जिला स्तरीय पथ संचलन का आयोजन होगा।
पथ संचलन में नगर के प्रमुख मार्गों से घोष के साथ कदमताल करते हुए सेविका बहिनें सहभाग करेंगी।
सेविका समिति की जिला कार्यवाहिका सोनल सोनी ने शनिवार को बताया कि पथ संचलन में दोपहर एक बजे श्रीराम स्टेडियम में एकत्रीकरण होगा। इसके पश्चात उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अपराह्न तीन बजे पथसंचलन प्रारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि पथसंचलन का मार्ग श्रीराम स्टेडियम से केशव कीर्ति भवन रोड, चौथ माता मंदिर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अस्पताल रोड, संस्था धर्मादा चौराहा, सदर बाज़ार, घंटाघर, श्रीजी चौक, सब्जी मंडी, इन्द्रा मार्केट, प्रताप चौक होते हुए पुनः श्रीराम स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगा।
राष्ट्रीय सेविका समिति प्रचार टोली की सदस्य सुश्री श्वेता जैन एवं नेहल राठौर ने बताया कि इस पथसंचलन की तैयारी के लिये राष्ट्रीय सेविका की बहिनों द्वारा प्रतिदिन जिले के विभिन्न स्थानों पर अभ्यास किया जा रहा है। पथसंचलन में जिलेभर से करीब 500 सेविका बहिनों के सहभाग करने की संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित