अमेठी, सितंबर 29 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को अपने एक दिवसीय दौर में मां अहोरोवा भवानी,व कालिकन धाम में विधि विधान से पूजन किया। उन्होने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए हमने अमेठी वासियों की तरफ से मां से आशीर्वाद लिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कालिकन धाम में मां के दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि मां के चरणों में अमेठी के एक-एक घर और एक-एक परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र की उपलब्धियां बढ़ें, राष्ट्र की अर्थव्यवस्था और ताकतवर हो, राष्ट्र का हर नागरिक स्वस्थ और मस्त रहे। अमेठी वासियों की तरफ से मां के चरणों में यही प्रार्थना अर्पित करती हूँ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित