देहरादून , जनवरी 11 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त ) गुरमीत सिंह ने प्रदेशवासियों को, विशेष रूप से युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' शुभकामनाएँ देते हुए उनसे राष्ट्र और समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनने की गुजारिश की है।

श्री सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक दार्शनिक नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, चरित्र और राष्ट्रबोध के सशक्त प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मनिर्भर, साहसी और लक्ष्य के प्रति समर्पित बनने की प्रेरणा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित