नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने शनिवार को मुंबई में राष्ट्रीय हज सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें हज-2026 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की जायेगीमंत्रालय ने आज बताया कि राष्ट्रीय हज सम्मेलन की अध्यक्षता मंत्रालय के सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार करेंगे और इसमें सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की हज समितियों के कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे।
मंत्रालय ने कहा कि भारत हर साल एक लाख 75 हज़ार से ज़्यादा हज यात्रियों को भेजता है और सरकार सभी भारतीय हज यात्रियों के लिए सुरक्षित, सुचारू और सम्मानजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कल का सम्मेलन राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की हज समितियों और भारतीय हज समिति के बीच सहयोग को मज़बूत करने पर केंद्रित होगा। सम्मेलन का उद्देश्य हज के दौरान कमियों की पहचान करना, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना और अंतर-एजेंसी सहयोग को बढ़ाना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हज 2026 सुरक्षा, दक्षता और देखभाल के उच्चतम मानकों के साथ आयोजित किया जाए।
मंत्रालय ने अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण और सभी भारतीय हज यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ प्रदान करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित