हैदराबाद , अक्टूबर 19 -- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की आंतरिक सुरक्षा के लिये खतरा पैदा करने वालों के साथ सख्ती से पेश आयेगी और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
श्री कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कथित तौर पर माओवादी समूहों का समर्थन करने वाले राजनीतिक नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि इस तरह का गठजोड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि जो लोग सशस्त्र माओवादियों के साथ संपर्क जारी रखे हुये हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि उनकी इस तरह की गतिविधियों को उजागर किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित