दुर्ग , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा अलर्ट के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा जिलेभर में लावारिस एवं संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर खड़े लावारिस वाहनों को हटाकर संबंधित थानों के सुपुर्द किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान में बम निरोधक दस्ते, खोजी स्वान, रिज़र्व पुलिस बल और यातायात विभाग की संयुक्त टीमों की मदद से वाहनों की विस्तृत जांच की जा रही है। सशक्त ऐप से प्राप्त सूचनाओं और क्षेत्रीय निरीक्षण के आधार पर संदिग्ध वाहनों की पहचान कर आवश्यक जब्ती और वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
संदिग्ध वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया जा रहा है। यातायात पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीमों ने चिन्हांकित वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया है। अभियान की सुचारु निगरानी के लिए कुल छह संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।
इसी क्रम में सार्वजनिक स्थानों पर वाहन खड़ा रखने वाले ऑटो डीलर्स और गैराज संचालकों पर भी कार्रवाई की गई है। अब तक 25 ऑटो डीलर्स और 26 मरम्मत गैराज को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
नेहरू नगर से कुम्हारी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त जारी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वाहन की पहचान कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित