बैतूल , अक्टूबर 22 -- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण, भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 'उल्लास नवभारत साक्षरता परीक्षा' में बैतूल जिले ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। इस उपलब्धि के लिए बैतूल जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।

राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल में 15 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, डीपीसी श्री भूपेंद्र वरकड़े एवं जिला सह-समन्वयक को संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर 2025 को संपन्न हुई इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उन वयस्कों को शामिल किया गया था, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की थी। इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साक्षरता से जोड़ना और शिक्षित भारत के लक्ष्य को साकार करना है।

प्रदेश स्तर पर राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कुल 50,049 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके मुकाबले बैतूल जिले ने 47,933 नवसाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कर 96 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया, जो पूरे प्रदेश में एक प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है।

बैतूल जिले के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय जिले में चलाए गए सुनियोजित अभियान, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों को दिया जा रहा है। साक्षरता अभियान की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि ने बैतूल को प्रदेश की अग्रणी श्रेणी में स्थान दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित