जगदलपुर , जनवरी 01 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात जागरूकता रथ को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जगदलपुर से रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह रथ आगामी 30 दिनों तक लगातार जिले के विभिन्न ग्रामों, कस्बों, चौक-चौराहों, साप्ताहिक हाट-बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करेगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एएसआई प्रवीण जोशी, प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं यातायात शाखा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यातायात रथ के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, दुर्घटना रोकथाम तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता से जुड़े गुड सेमेरिटन लॉ की जानकारी दी जाएगी।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना, नियमों की अनदेखी से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण, शारीरिक चोट एवं मानसिक प्रभावों के बारे में समझाना है। साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से संबंधित लघु फिल्मों व वीडियो के माध्यम से दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों को प्रदर्शित कर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना पीड़ितों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री शलभ कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील की कि सड़क पर चलते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, ओवरस्पीड और ओवरटेक से बचें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित