सूरजपुर , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ के सुरजपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
यातायात पुलिस ने स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में सोमवार को नगर के 65 ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
यह प्रशिक्षण पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सड़क सुरक्षा को मजबूत करना तथा यात्रियों और चालकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।
प्रशिक्षण के दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों ने चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, नशे की हालत में वाहन संचालन न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या ईयरफोन का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज हमेशा साथ रखने और वाहनों की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा में यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए। चालकों को यात्रियों या सामान को निर्धारित क्षमता से अधिक न भरने, सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने और नियमों के उल्लंघन पर होने वाली कार्रवाई के बारे में भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर सभी चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित