बारां , दिसम्बर 25 -- राजस्थान के बारां में पांच से 11 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय संत और श्रीराम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष संस्थापक स्वामी श्री गोविंददेव गिरी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
कथा स्थल पर पंडाल का निर्माण एवं अन्य व्यवस्थाओं के कार्यों का शुभारंभ हो गया है।
आयोजकों ने बताया कि शहर के उद्योगपति विष्णु साबू, बजरंग साबू परिवार द्वारा आयोजित यह भागवत कथा राष्ट्रीय राजमार्ग 27, पुलिस लाइन रोड़ बारांके पास, होटल द- श्री द्वारिका के लंबे परिसर में होगी।
आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। व्यवस्थाओं के संदर्भ में बारां शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में तमाम तैयारियों की जवाबदारी का दायित्व सौंपा गया है। शहर के प्रबुद्धजन तैयारियों में जुट गये हैं।
श्रीमुरलीधर साबू चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विष्णु साबू ने गुरुवार को बताया कि कथा स्थल पर पहुंचने के लिए शहर में बसें एवं अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे। कथा दोपहर डेढ़ बजे से सायं साढ़े पांच बजे तक प्रतिदिन होगी। 11 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक होगी, तदोपरांत महाप्रसादी होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित