दरभंगा, सितम्बर 28 -- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मीनिवास पांडेय नेजनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था राष्ट्रीय शिक्षा सोसायटी द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के लिए 19 सितम्बर को जारी भर्ती अधिसूचना में संस्कृत विषय के शिक्षकों के लिए कोई जगह नहीं दिए जाने पर कड़ा एतराज जताया है।
प्रो. पांडेय ने भर्ती अधिसूचना में संशोधन की मांग करते हुए उसमें संस्कृत शिक्षकों के लिए भी पद सुनिश्चित करने की मांग की है। मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर कुलपति प्रो. पांडेय ने याद दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने उद्बोधनों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर लगातर भारतीय ज्ञान परम्परा एवं उसके मूल संस्कृत के सम्वर्धन पर विशेष जोर देते रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित