चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 112 मामलों का आपसी राजीनामे से निस्तारण किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार हेमलता भारती न्यायाधीश वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डूंगला की अध्यक्षता एवं ईश्वर लाल खटीक उपखण्ड अधिकारी डूंगला की सदस्यता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करके 112 मामलों का निस्तारण करके 36 लाख 70 हजार 400 रूपये के अवार्ड जारी किये गये।

ताल्लुका सचिव किशन लाल कुम्हार ने बताया कि लोक अदालत में आपसी राजीनामे से कुल 112 मामलों में न्यायालय में लम्बित विभिन्न प्रकार के फौजदारी, धन वसूली, सिविल, भरण पोषण इत्यादि और मुकदमेबाजी से पहले बैंक और बिजली विभाग से संबंधित मामलों का निस्तारण कर अवार्ड जारी किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित