दरभंगा , दिसम्बर 07 -- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजनों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ (प्रचार रथ) को व्यवहार न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि इस रथ के जरिए पूरे क्षेत्र में लोक अदालत का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विवाद सुलझाने के अनेकों फायदे हैं। यहां केवल जीत और जीत होती है क्योंकि किसी भी पक्ष की हार नहीं होती। लोक अदालत के फैसले सिविल न्यायालय के फैसले के समान होता है। निर्णय अंतिम और सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है। इस फैसले के विरुद्ध कोई अपील नहीं होती है। मामले में यदि अदालत में शुल्क जमा हो तो वह वापस मिल जाता है और सबसे बड़ी बात की इसके फैसले को सभी पक्ष मानकर अपने पारिवारिक और सामाजिक शांति भी बरकरार रखते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि आशा है कि इस आयोजन में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे और हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश प्रोतिमा परिहार, विशेष न्यायाधीश उत्पाद रविशंकर कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम सहित कई न्यायिक अधिकारी, लीगल ऐड डिफेंस सदस्य, पैनल के अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित