रायपुर, 10 जनवरी 2026 ( वार्ता ) भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्य राष्ट्रीय कमिश्नर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने शनिवार को बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जम्बूरी की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ की तैयारियों को अनुकरणीय बताया है।

डॉ. खंडेलवाल ने कहा कि सीमित समय में इतनी सुव्यवस्थित और प्रभावशाली आयोजन व्यवस्था स्थापित करना पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारत का पहला रोवर-रेंजर जम्बूरी छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देश की युवा शक्ति, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का सशक्त मंच है। जम्बूरी में देशभर से रोवर-रेंजर्स, प्रशिक्षक, स्काउट्स और स्वयंसेवक सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं।

उन्होंने जम्बूरी स्थल पर उपलब्ध आवास, भोजन, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा और साहसिक गतिविधियों सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर अनुशासन, सुरक्षा मानकों और सुव्यवस्थित प्रबंधन की झलक साफ दिखाई देती है। इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य भारत स्काउट एंड गाइड की पूरी टीम को बधाई दी।

डॉ. खंडेलवाल ने जम्बूरी के उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका शुभारंभ राज्यपाल रमन डेका द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने संबोधन में आयोजन की व्यवस्थाओं और स्काउट-गाइड आंदोलन की सेवा भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि जिस स्तर के राष्ट्रीय आयोजन को सामान्यतः तैयार करने में दो वर्षों का समय लगता है, उसे छत्तीसगढ़ ने मात्र एक महीने में सफलतापूर्वक साकार कर दिखाया। यह उपलब्धि स्काउट-गाइड संगठन के मूल मंत्र समर्पण, अनुशासन और सेवा का जीवंत उदाहरण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित