, Jan. 7 -- महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षणों के माध्यम से रेलवे ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग, पुलों, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग तथा कर्व्स का विभिन्न संरक्षा मानकों के अनुरूप वार्षिक परीक्षण किया जाता है, जिससे सुरक्षित एवं सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने बताया कि आंबलियासन-विजापुर तथा आदरज मोटी-विजापुर के बीच गेज परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं इस सेक्शन का सीआरएस निरीक्षण भी संपन्न हो गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत इस मार्ग पर नई रेल सेवाओं का परिचालन प्रारंभ किया जा सकेगा।

महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में रेलवे लाइन के डबलिंग कार्य के पूर्ण होने से ट्रेन परिचालन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे के कुल 1337 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें पश्चिम रेलवे के 108 स्टेशन शामिल हैं।

अहमदाबाद एवं साबरमती स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या नौ से 12 तथा साबरमती स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो एवं तीन पर कार्य प्रगति पर है, जो मार्च-अप्रैल 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। इसके पश्चात दोनों स्टेशनों पर अधिक ट्रेनों का ठहराव संभव होगा, जिससे नई ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा।

यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, अगले पांच वर्षों में प्रमुख शहरों के लिए रेल गाड़ियों के संचालन की क्षमता को वर्तमान स्तर से लगभग दोगुना करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में पश्चिम रेलवे से लगभग 256 ट्रेनें संचालित हो रही हैं, जो आगामी पाँच वर्षों में बढ़कर लगभग 450 हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त, रेलवे फाटक मुक्त अभियान के अंतर्गत लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर उनके स्थान पर आरयूबी/आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। बेचराजी-रणुज रेलवे लाइन पर शीघ्र ही सीआरएस निरीक्षण किया जाएगा, जिसके उपरांत इस सेक्शन पर भी रेल परिचालन प्रारंभ किया जा सकेगा।

महाप्रबंधक ने सिद्धपुर में नवनिर्मित गुड्स शेड प्रशासनिक कार्यालय उद्घाटन किया। सिद्धपुर में नवनिर्मित जीप्लसवन गुड्स शेड क्षेत्र में माल परिवहन संभाल क्षमता को सुदृढ़ करने तथा परिचालन दक्षता में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आधुनिक गुड्स शेड परिचालन आवश्यकताओं एवं हितधारकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित रूप से डिज़ाइन किया गया है।

इस सुविधा में सीजीएस कक्ष, एफओआईएस कक्ष, व्यापारियों के लिए कक्ष तथा कैंटीन शामिल हैं, जिससे माल परिचालन का सुचारु समन्वय सुनिश्चित होगा और उपयोगकर्ताओं एवं कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त, सुविधा और स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाने हेतु पर्याप्त शौचालय सुविधाएँ भी प्रदान की गई हैं। साथ ही सिद्धपुर में नवनिर्मित रेलवे स्टाफ क्वार्टर्स का रेल कर्मचारी की बालिका से उदघाटन करवाया गया गया। रेलकर्मी श्री पींटू भारती, श्री मुन्नाराम और श्री रामभरण को क्वार्टर्स की चाबियाँ सौंपी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित