कोंडागांव , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष दीपक बैज ने बस्तर प्रवास के दौरान नेशनल हाईवे 30 की खराब स्थिति पर सरकार को घेरा। उन्होंने केशकाल मार्ग की दुर्दशा को लेकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराते हुए खुद बाइक चलाकर सड़क की हालत का जायजा लिया और आमजन की परेशानियों को उजागर करने का प्रयास किया।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी राजनीतिक दिखावे के लिए नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन का ध्यान खींचने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि केशकाल क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़कें अब खतरा बन गई हैं।

दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "साय सरकार अच्छी सड़कों पर बाइक चलाकर छत्तीसगढ़ को रोल मॉडल बताने का प्रयास कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि बस्तर की सड़कें खुद उनकी नीतियों की सच्चाई बयां कर रही हैं। बस्तर भी छत्तीसगढ़ का हिस्सा है, जहां के खनिजों का दोहन तो किया जा रहा है, लेकिन विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं पर सरकार का ध्यान नहीं है।"उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगामी दिनों में सड़कों की स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर के लोग अब सिर्फ वादों से नहीं, ठोस काम की उम्मीद करते हैं, और खराब सड़कों के खिलाफ यह आवाज आगे और बुलंद होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित