बैतूल , जनवरी 04 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला। हतनापुर और चिचिंडा के बीच शाम करीब 5 बजे खेतों से निकलकर सड़क पार कर रही एक नीलगाय को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई थी। वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक संभल नहीं पाया और हादसा हो गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात प्रभावित हुआ, जिसे राहगीरों ने सावधानी बरतते हुए नियंत्रित किया।

सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृत नीलगाय का पंचनामा तैयार कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित