बैतूल , जनवरी 09 -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनीष कुमार मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर उनसे कहा है कि बैतूल-भोपाल और बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किए गए हैं। इन अतिक्रमणों के कारण सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ रहा है, वहीं कई स्थानों पर मीडियन ओपनिंग के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।
पत्र में कहा गया है कि राजमार्ग की निर्धारित सीमा में बिना अनुमति दुकानों, गोदामों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निर्माण किया गया है। इससे न केवल सड़क परियोजनाओं के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग (भूमि एवं यातायात) नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत अवैध अतिक्रमण करने वालों पर आर्थिक दंड के साथ आपराधिक कार्रवाई का प्रावधान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित