श्रीगंगानगर , नवम्बर 10 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर तहसील के बुधवरवाली गांव में बाबा केसरदास युवा क्लब द्वारा आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता के 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में स्टार संगर टीम ने मुकलान टीम को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। वहीं 55 किलो वर्ग की ग्रामीण प्रतियोगिता में हसनगढ़ टीम ने भावर-बी टीम को पराजित किया।

इसी प्रकार ओपन कबड्डी श्रेणी में सेमीफाइनल मुकाबलों में एसएसबी (अलवर) ने स्टार संगर को हराया, जबकि एमएमडी (रोहतक) ने राजस्थान को मात दी। अंतिम फाइनल मुकाबले में एसएसबी (अलवर) ने एमएमडी (रोहतक) को हराकर ओपन कबड्डी का खिताब अपने नाम किया, जबकि राजस्थान टीम को हराकर एसएसबी ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।

टूर्नामेंट के आयोजक गुरविंदरसिंह सहारण ने बताया कि ओपन कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31,000 रुपये, उपविजेता को 15,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रही टीम को 7,100 रुपये का नकद इनाम प्रदान किया गया। वहीं 53 किलो वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय 8,100 रुपये और तृतीय 5,100 रुपये दिये गये। इसी तरह, 55 किलो वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5,100 रुपये और द्वितीय 3,100 रुपये का इनाम वितरित किया गया। इसके अलावा, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ रेडर और डिफेंडर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के रूप में विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित