मोहाली , नवंबर 17 -- राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 18 नवंबर 2025 को ज़िला एसएएस नगर का दौरा करेंगी। उनके दौरे के दौरान "राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महिला जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

यह जनसुनवाई ज़िला प्रशासनिक परिसर सेक्टर-76 कक्ष संख्या 256 (पहली मंज़िल) में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

कार्यक्रम के दौरान आयोग द्वारा महिलाओं की 60 से अधिक लंबित शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा।

ज़िला प्रशासन ने एसएएस नगर की सभी महिलाओं से अपील की है कि यदि किसी महिला की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में लंबित है तो वह 18 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे निर्धारित स्थल पर पहुँचकर अपनी शिकायत से संबंधित कार्रवाई करवा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित