राजनांदगांव , अक्टूबर 05 -- छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि यहां स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) इस वर्ष सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप (लड़कों) 2025 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
सोमवार से 11 अक्टूबर तक चलने वाली यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी।
इसमें कुल 72 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें सभी टीमें अपने-अपने सीबीएसई क्लस्टर ग्रुप की विजेता के तौर पर नेशनल के लिए क्वालिफाई हुई हैं। भारत के विभिन्न राज्यों से 58 टीमें शिरकत करेंगी, वहीं 12 अंतरराष्ट्रीय टीमें-दुबई, ओमान, मस्कट, कुवैत और सऊदी अरब भी इस चैंपियनशिप का हिस्सा बनकर इसे विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा का रूप देंगी।
इस भव्य खेल महोत्सव में 750 खिलाड़ी, 100 कोच और 50 रेफरी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
सीबीएसई बास्केटबाल स्कूल राष्ट्रीय गेम्स का यह 28वां वर्ष है और डीपीएस राजनांदगांव के लिए यह खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का पाँचवा अवसर है। इससे पहले, स्कूल ने तीन बार सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप और दो बार एसजीएफआई प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया है। सीबीएसई नेशनल गेम्स का यह तीसरा मौका स्कूल के लिए विशेष गर्व का विषय है।
स्कूल ने खिलाड़ियों के ठहरने, आहार और समस्त व्यवस्थाओं का संचालन अपने परिसर में सुनिश्चित किया है, जिससे यह आयोजन और भी भव्य और यादगार बनने जा रहा है।
वहीं इस प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए सीबीएसई ने एक तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल भेजा है, जिसमें एस. एम. उपाध्याय (सीबीएसई, नई दिल्ली), विनोद नायर (पीजीटी, सेंट अर्नोल्ड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर), और कुलदीप हार्डिआ (सचिव, मध्य प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन) शामिल हैं। जो तकनीकी प्रतिनिधि की भूमिका भी निभाएंगे।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छह अक्टूबर को खेल के शुभारंभ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित