रायपुर , नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय में आयोजित विचार गोष्ठी में संपादकों, वरिष्ठ पत्रकारों और विभागीय अधिकारियों ने मीडिया की विश्वसनीयता, सूचना की गुणवत्ता और बदलते तकनीकी दौर में पत्रकारिता की जिम्मेदारियों पर अपने विचार साझा किए।
विचार गोष्ठी में वरिष्ठ संपादक जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि कुछ लोग अपने हितों की पूर्ति के लिए भ्रामक सूचनाओं को संगठित रूप से आगे बढ़ाते हैं, जिससे उनका एल्गोरिथ्म बढ़ जाता है और पाठक भ्रमित होकर उसे सच मान लेते हैं। उन्होंने दिल्ली मेट्रो का उदाहरण देते हुए बताया कि जब भी किसी तकनीकी कारण से सेवा बाधित होती थी, तत्काल सही व पुष्टि की गई जानकारी सार्वजनिक की जाती थी, जिससे अफवाहों को फैलने का अवसर नहीं मिलता था।
उन्होंने कहा कि जब सटीक और गुणवत्तापूर्ण सूचनाएं आगे बढ़ती हैं, तो भ्रामक सूचनाएं स्वतः थम जाती हैं।
संपादक रवि भोई ने कहा कि खबरों की सच्चाई सर्वोपरि है और इसके साथ कभी समझौता नहीं होना चाहिए। चाहे समय लगे, लेकिन पुष्टि के बाद ही खबरें प्रसारित की जानी चाहिए।
संपादक एएन द्विवेदी ने कहा कि सूचनाओं की गुणवत्ता और उनके प्रसारण के प्रभाव को देखते हुए अत्यधिक गंभीरता बरतना आवश्यक है, क्योंकि छोटी चूक भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है।
वरिष्ठ पत्रकार अशोक साहू का कहना था कि पत्रकारिता में विश्वसनीयता के मानदंडों का पालन किया जाए तो भ्रामक सूचना प्रसारित होने की संभावना कम हो जाती है।
अपर संचालक उमेश मिश्रा ने कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए इसे हर हाल में बनाए रखना जरूरी है। तकनीकी बदलाव के इस समय में गलत सूचनाएं तेजी से फैलती हैं, इसलिए मीडिया को सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
अपर संचालक आलोक देव ने कहा कि मीडिया सिर्फ खबरें देने का माध्यम नहीं है, बल्कि मार्गदर्शन, संदेहों का निवारण और विश्वास निर्माण भी उसकी भूमिका का हिस्सा है।
उप संचालक सौरभ शर्मा ने कहा कि यह एआई का दौर है, जहां गलत सूचनाओं का एल्गोरिथ्म तेजी से बढ़कर व्यापक रूप से सामने आता है। ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारी है कि किसी भी सूचना को जांच-परखकर ही प्रसारित करें।
कार्यक्रम में अरविन्द मिश्रा सहित अन्य प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित