, Dec. 10 -- पटना, 10 दिसंबर। आगामी 12 से 14 दिसंबर तक हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 41वीं राष्ट्रीय सीनियर क्योरूगी एवं 14वीं पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम रवाना हो गई है।
बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के नाम हैं-सीनियर पुरुष क्योरूगी- अनुराग कुमार (54 किलोग्राम(किग्रा) भार वर्ग ), प्रिंस कुमार (54 से 58 किग्रा), निखिल कुमार (58 से 63 किग्रा), बिपुल कुमार (63 से 68 किग्रा), शिवम कुमार (68 से 74 किग्रा), अभिजीत आनंद (74 से 80 किग्रा), सान्निध्य भारद्वाज (80 से 87 किग्रा), चैतन्य केशव (87 किग्रा से ज्यादा)सीनियर महिला क्योरूगी- आयुष्री राजेश ( 46 किग्रा), अनन्या कुमारी (46 से 49 किग्रा), पूनम कुमारी (49 से 53 किग्रा), श्रृष्टि राज (53 से 57 किग्रा), स्नेहा एस. कुमार (57 से 62 किग्रा), इशा सिन्हा (62 से 67 किग्रा), श्रेया रानी (67 से 73 किग्रा), ऊर्जा (73 किग्रा से ज्यादा )पुमसे- सीनियर 30 वर्ष से कम पुरुष व्यक्तिगत- अमन राज मिश्रा, सीनियर 30 वर्ष से कम महिला व्यक्तिगत- ट्विंकल भारती, सीनियर 30 वर्ष से कम युगल -ज्योति कुमारी, कुमार तन्मय, सीनियर 30 वर्ष से कम पुरुष ग्रुप- हर्ष राज, आदित्य नारायण सिंह, शिवतांशु राजसीनियर 30 वर्ष से कम महिला ग्रुप- ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, रूमा कुमारी, सीनियर 40 वर्ष से कम पुरुष व्यक्तिगत- मुन्ना कुमार, सीनियर 50 वर्ष से कम पुरुष व्यक्तिगत- धर्मयुग कुमार,सीनियर 30 वर्ष से ज्यादा व्यक्तिगत- रेखा कुमारी, सीनियर 30 वर्ष से ज्यादा युगल -रेखा कुमारी,राजू कुमार, सीनियर 30 वर्ष से ज्यादा ग्रुप- धर्मयुग कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार।
इस टीम के प्रशिक्षक हिमांशु कुमार और मैनेजर सोनाली हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित