उदयपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन मंगलवार को उदयपुर में किया गया।

केन्द्रीय सांख्यिकी मंत्री राव इंद्रजीतसिंह ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम पिछले एक वर्ष से संचालित विविध गतिविधियों के समापन के रूप में आयोजित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सांख्यिकी अधिकारियों, सांख्यिकीविदों एवं विषय-विशेषज्ञों के योगदान को सम्मानित करना है।

समारोह के प्रारंभ में केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव, डॉ. सौरभ गर्ग, महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, गीता सिंह राठौर और अतिरक्त महानिदेशक चंद्रमणि शर्मा भी उपस्थित रहे।

समारोह के उपलक्ष्य में प्रस्तुत संगीत जुगलबंदी का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय मदुरै एवं सम्बलपुर द्वारा किया गया, जिसने कार्यक्रम को सांस्कृतिक गरिमा और उत्साह से परिपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राजस्थानी घूमर, भवई एवं तेरह ताली का नृत्य प्रस्तुत किया गया। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं सुनहरे अतीत को जीवंत करते हुए दर्शकों के हृदय तक अपनी विशेष पहचान बनाई। इसके साथ ही, सामाजिक जागरूकता एवं सांख्यिकी की महत्वता को रेखांकित करने के लिए एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बना दिया।

कार्यक्रम के आगामी सत्रों में एनएसएस की 75 वर्षों की उपलब्धियों, सांख्यिकीय प्रणाली के सुदृढ़ीकरण, आधुनिक डेटा तंत्र और भविष्य की पहलों पर आधारित विशेष प्रस्तुतियाँ, पेनल चर्चा एवं अनुभव-साझा सत्र आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित