जयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय पोषण माह-2025 में राजस्थान को देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी है।

श्री शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि जनसहभागिता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की निष्ठा एवं मेहनत और राज्य सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। यह कीर्तिमान सम्पूर्ण राज्य के लिए गर्व का विषय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार स्वस्थ और समृद्ध राजस्थान के लिए कार्य कर रही है। राज्य में पोषण के क्षेत्र में सुधार के लिये नवाचार किए गए हैं, जिसके तहत पोषण माह- 2025 में जागरूकता, सामुदायिक सहभागिता, गृह भ्रमण, पौष्टिक आहार वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य परामर्श के लिए व्यापक गतिविधियां आयोजित की गईं।

श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा सहयोगियों और स्थानीय संगठनों का उनके योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार सुपोषित राजस्थान की दिशा में प्रभावी कदमों के लिए सतत् प्रयासरत रहेगी।

इससे पहले श्री शर्मा ने शुक्रवार को यहां दीपावली मिलन समारोह में आमजन से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पर सभी से दीपावली की रामा-श्यामा करते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित