श्रीगंगानगर , दिसम्बर 17 -- चौदहवीं राष्ट्रीय पैरा जूडो प्रतियोगिता 19 से 23 दिसम्बर तक राजस्थान में श्रीगंगानगर में खेली जायेगी।
राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया (आरपीएस) ने बुधवार को बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 25 राज्यों से 400 से अधिक ब्लाइंड जूडो खिलाड़ियों और 60 अधिकारी शिरकत करेंगे। यह प्रतियोगिता श्रीगंगानगर में ही आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के समापन के साथ ही शुरू हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी श्रीगंगानगर को चार वर्षों के बाद प्राप्त हुई है। इसका उद्घाटन 20 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे हनुमानगढ़ मार्ग पर स्थित ब्लूमिंग डेट्स इंटरनेशनल स्कूल में होगा। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों और आयु समूहों में मुकाबले होंगे। इन सभी प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूर्ण रूप से मुकम्मल हो चुकी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित